रविवार, 11 मई 2025

First casualty of War

मैंने पिछले २४ घंटे से कोई न्यूज़ चैनल , वेबसाइट  व् टविटर नहीं खोला है |अपच सी हो गयी है |  सुना था कि जंग में पहली कैसुअलटी सच की होती है | लेकिन हे भगवान् , किस कदर और किस दर्जे के झूठ | और दोनों तरफ से | लेकिन ये एक अवसर भी है | मीडिया हाउसेस व् आजकल के सोशल मीडिया के ट्रस्ट डेफिसिट को कोई तीसरा प्लेटफार्म अगर  भर दे तो वो छा जायेगा | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें -

नवोदय के दिन

बक्सा , बाल्टी, एक अदद मग्गा , कुछ जोड़ी कपडे , बिस्कुट , दालमोठ और पंजीरी | इंतज़ाम तो कुछ ऐसा था जैसे कोई फौजी पल्टन को जाता हो | ऐसे जैसे  ...