रविवार, 11 मई 2025

First casualty of War

मैंने पिछले २४ घंटे से कोई न्यूज़ चैनल , वेबसाइट  व् टविटर नहीं खोला है |अपच सी हो गयी है |  सुना था कि जंग में पहली कैसुअलटी सच की होती है | लेकिन हे भगवान् , किस कदर और किस दर्जे के झूठ | और दोनों तरफ से | लेकिन ये एक अवसर भी है | मीडिया हाउसेस व् आजकल के सोशल मीडिया के ट्रस्ट डेफिसिट को कोई तीसरा प्लेटफार्म अगर  भर दे तो वो छा जायेगा | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें -

तलाक़ की लड़ाई

जब नहीं चला गृहस्थ ,  तो वह हो गयी वापस |  वैसे ही ,  जैसे ग्राहक लौटा दे ,कोई नापसन्द आया सामान |  फिर उलझ गयी बड़ों  की मूछें , बिगड़ गयीं ज...