बुधवार, 14 मई 2025

सेक्सी पति

अगर आपको सच्चा प्रेम देखना है तो उस बीवी की आँखो मे देखो जिसका पति उसे पहली बार विदेश लेकर आया है l मै कितने देसी जोड़ो को देखता हूँ l पर्यटक ट्रेन की खिड़की से सिंगापुर की चका चौध देख़ रहे है l पर बीवी है कि अपने पति को ऐसे निहारे जा रही है जैसे पीतम पहली बार मिले हो l बीवी को रिश्तेदारों की चिक चिक, समाज की बंदिशों से निकाल विदेश ले जाने वाला पति दुनिया का सबसे सेक्सी पति होता है l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें -

नवोदय के दिन

बक्सा , बाल्टी, एक अदद मग्गा , कुछ जोड़ी कपडे , बिस्कुट , दालमोठ और पंजीरी | इंतज़ाम तो कुछ ऐसा था जैसे कोई फौजी पल्टन को जाता हो | ऐसे जैसे  ...