सिंगापुर के एक बड़े सुपरमार्केट मे घूमते हुए यूँ ही अचानक नजर शेल्फ में बड़े करीने से सजे इस फल पर पड गयी । नजदीक से देखा तो पाया ये तो अपना जाना पहचाना देहाती फल है जिसकी दावत हम यूँ हीं खेत खलियानों में घूमते हुए उड़ा लिया करते थे । नाम भी शायद कुछ स्थायी नहीं है , हमारे यहाँ तो बच्चे वीरबताशा कहकर बुलाते है । होता भी सचमुच बताशे जैसा मीठा है ।
भारत में इसका व्यावसायिक उत्पादन न के बराबर है । अधिकतर क्षेत्रों में ये खरपतवार के रुप मेँ ही उगता है । वैसे इसका अंग्रेजी नाम पिसलिस गूसबेरी (PHYSALLIS GOOSEBERRY) है ।
सिंगापुर में ये फल कोलंबिया से आयातित किया जाता है । डेढ़ सौ ग्राम के पैकेट की कीमत है लगभग तीन सिंगापुर डॅालर!
गुणा भाग करे तो अपने रूपयें के हिसाब से ये फल यहाँ लगभग नौ सौ पचास रुपए किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है ।
विटामिन ए एवं विटामिन सी से भरपूर ये फल खॉसी , बुखार से लेके वजन घटाने तक के लिये लाभकारी है ।सलाद के रूप में भी इसका चलन बढ़ा है ।
तो अगली बार गर्मियों की छुट्टियों में जब आप ग़ाँव जाये और खेत खलियानों में टहलते हुए इस प्यारे वीरबताशे के दर्शन हो जाएं तो उसे यूँ ही खरपतवार समझ नज़रअंदाज़ न करे । सिंगापुर में इसके कदरदान इसे हज़ारो मील दूर कोलंबिया से आयातित कर प्रयोग कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें -